बिहार : बेतिया पुलिस का जांबाज कारनामा: 6 घंटे में सुलझाया अपहरण कांड की गुत्थी , मासूम बच्चा सुरक्षित लौटा

बेतिया : बेतिया पुलिस ने सोमवार को एक ऐसी मिसाल पेश की, जिसने न सिर्फ जिले बल्कि पूरे बिहार में भरोसे का नया आयाम स्थापित किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन के नेतृत्व में बेतिया पुलिस ने मात्र छह घंटे में छह वर्षीय मासूम आर्यन के अपहरण की गुत्थी सुलझाते हुए उसे सकुशल बरामद कर लिया. साथ ही अपहरणकर्ता को भी पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुँचा दिया.

जानकारी के अनुसार, व्यासपुर स्थित एक निजी विद्यालय से नर्सरी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र आर्यन का सोमवार सुबह अपहरण कर लिया गया था. घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी डॉ. शौर्य सुमन ने खुद मोर्चा संभालते हुए एक आपात बैठक बुलाई और विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया। उनका पहला निर्देश था— “बच्चे की सुरक्षा सर्वोपरि है.”

पुलिस टीम ने तकनीकी और मानवीय दोनों स्तरों पर जांच तेज की। स्कूल शिक्षकों को आए कॉल का बारीकी से विश्लेषण किया गया और चश्मदीदों से लगातार पूछताछ हुई. इसी बीच पता चला कि आरोपी पीले रंग की टी-शर्ट पहने था और बच्चे को स्कूल गेट से ही बहला-फुसलाकर ले गया. मोबाइल लोकेशन के आधार पर खुलासा हुआ कि आरोपी रामनगर स्टेशन से अवध-असम एक्सप्रेस पकड़कर गोरखपुर की ओर भाग रहा है. तुरंत गोरखपुर पुलिस, रेल जीआरपी और वरिष्ठ रेल अधिकारियों को अलर्ट किया गया. संदिग्ध और बच्चे की तस्वीरें साझा की गईं. तेज समन्वय का नतीजा रहा कि गोरखपुर जीआरपी ने ट्रेन में ही आरोपी को दबोच लिया और मासूम आर्यन को सुरक्षित बरामद कर लिया.

Advertisements
Advertisement