Bihar: भवानीपुर थानाध्यक्ष महेश कुमार का तबादला, विदाई समारोह में कार्यकाल की सराहना

भागलपुर:  भवानीपुर थाना परिसर में मंगलवार को थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार के तबादले पर भावपूर्ण विदाई समारोह आयोजित किया गया. महेश कुमार को बिहपुर अंचल निरीक्षक के पद पर स्थानांतरित किया गया है.इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मिलकर कार्यक्रम का आयोजन किया. समारोह में उपस्थित वक्ताओं ने महेश कुमार के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर निष्पक्ष जांच और कार्य किया. उनके नेतृत्व में थाना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ जनहित के मुद्दों पर भी सक्रियता देखने को मिली.

विदाई के दौरान सामाजिक कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने फुल माला, पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र, डायरी, पेन सहित कई उपहार देकर सम्मानित किया.इस दौरान उपस्थित लोगों ने उनके नए पद पर सफलता की शुभकामनाएं दीं और उनके योगदान को यादगार बताया.कार्यक्रम में प्रमुख प्रतिनिधि मंटु कुमार यादव, उपप्रमुख अशोक कुमार यादव, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रसुन्न कुमार उर्फ गंगा सिंह, पूर्व प्रमुख ईशो यादव, सरपंच प्रतिनिधि अब्दुल रहमान, पूर्व जिला पार्षद प्रतिनिधि अयूब अली, संजू लोहिया, बबलू झा, पंकज गुप्ता समेत कई जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे.

समारोह का माहौल भावुक था, जहां लोगों ने उनके विदाई को एक यादगार पल बताया और उम्मीद जताई कि नए पद पर भी वे इसी तरह ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करते रहेंगे.

Advertisements
Advertisement