Bihar: सड़क दुर्घटना में भोजपुरी कलाकार की मौत, परिवार में मचा कोहराम 

औरंगाबाद: ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार भोजपुरी कलाकार की मौत हो गई. घटना एनएच – 139 पर संडा डेहरी मोड़ के समीप की है, जहां शनिवार की देर रात हादसे कलाकार हादसे का शिकार हो गया. मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के बनारस निवासी शिव पाठक के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार मृतक शिव डेहरी गांव से संडा जा रहा था. इसी क्रम में हरिहरगंज की तरफ से आ रही ट्रेलर ने उस जगह शिव को कुचल दिया. घटना स्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.
स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में शिव को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरिहरगंज ले गए. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया गया. जहां पर चिकित्सकों ने जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया.
बताया जाता है कि शिव अपने परिवार के साथ बनारस में रहता था. कुछ दिन पहले वह अपनी मौसी के घर डेहरी आया हुआ था. उसके मौसी को संतान न होने के कारण शिव को गोद ले रखी थी. शिव का एक लड़का और एक लड़की है. इस घटना के बाद से परिजनों में शोक व्याप्त है। सूचना पर पहुंची कुटुंबा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
वहीं पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया. थानाध्यक्ष अक्षवर सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई है. मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
Advertisements
Advertisement