Bihar: आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई, 23 बांग्लादेशी और 56 नाबालिगों को पकड़ा, जानिए पूरा मामला

कटिहार: पूर्वोत्तर सीमा रेलवे की रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने नवंबर महीने में कई बड़ी कार्रवाइयां की हैं, अगरतला, जिरनीया और धर्मनगर रेलवे स्टेशनों पर 23 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया, जो अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे.

इसके अलावा, आरपीएफ ने इस अवधि के दौरान एनएफ रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से 56 नाबालिगों और 04 महिलाओं को उद्धार किया. यह कार्रवाई मानव तस्करी और अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए की गई थी.

आरपीएफ की टीमें सीमावर्ती क्षेत्रों से अवैध घुसपैठ के प्रति हमेशा सतर्क और सजग रहती हैं, वे रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में नियमित जांच अभियान चलाती हैं और रेल यात्रियों की सुरक्षा के हित में अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करती हैं.

एनएफ रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने सोमवार शाम बताया कि, आरपीएफ की टीमें हमेशा सतर्क रहती हैं और अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए कार्रवाई करती हैं. उन्होंने कहा कि, आरपीएफ की कार्रवाइयों से अवैध गतिविधियों में कमी आई है और रेल यात्रियों की सुरक्षा में सुधार हुआ है.

Advertisements