समस्तीपुर : जिले सहित सूबे में बढ़ती गर्मी को देखते हुए स्कूलों के समय में किया गया है बदलाव किया गया है. अब सुबह 6.30 बजे से सरकारी स्कूलों का संचालन किया जाएगा. दोपहर में साढ़े 12 बजे से पहले ही बच्चों की छुट्टी दे दी जाएगी.
शिक्षा विभाग ने इस संबंध में शुक्रवार को ही पत्र के माध्यम से आदेश जारी किया। सरकारी स्कूलों में नई समय सारणी 7 अप्रैल से 1 जून तक लागू रहेगी. शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा कार्यालय द्वारा सरकारी स्कूलों का नया टाइम टेबल जारी किया. इसमें सुबह 6.30 बजे विद्यालय शुरू होने का समय निर्धारित किया गया है.
प्रार्थना होने के बाद स्कूल का पहला पीरियड 7 बजे से शुरू किया जाएगा. फिर सुबह 9 बजे से 40 मिनट का मध्यांतर होगा जिसमें बच्चों को एमडीएम खिलाया जाएगा. कुल 6 पीरियड लगने के बाद 12 बजकर 20 मिनट पर स्कूल में छात्र-छात्राओं की छुट्टी कर दी जाएगी। जबकि शिक्षकों की छुट्टी 12.30 बजे के बाद होगी.
बताते चलें कि बिहार में लगातार भीषण गर्मी का कहर बढ़ता जा रहा है. दक्षिण बिहार में तो पिछले दिनों पारा 40 डिग्री के पार भी चला गया था. आने वाले दिनों में हीटवेव के साथ भीषण गर्मी पड़ने की आशंका है. ऐसे में शिक्षक संघ और अभिभावक लगातार स्कूलों के समय में परिवर्तन करने की मांग कर रहे थे.
इसी की ध्यान में रखते हुए स्कूलों के संचालन का समय बदला गया है. हालांकि, सुबह जल्दी 6.30 बजे से ही स्कूल शुरू होने पर बच्चों को थोड़ी परेशानी हो सकती है. यह आदेश समस्तीपुर जिला सहित पूरे बिहार में 7 अप्रैल से लागू किए जाएंगे.