Bihar: बेतिया में uncovered नाले में गिरी बाइक, बाल-बाल बचे लोग, नगर निगम की लापरवाही पर उठे सवाल

बेतिया : बिहार के बेतिया से एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जो नगर निगम की लापरवाही को उजागर करता है.यह वीडियो कमलनाथ नगर इलाके का है, जहां एक खुला नाला बाइक समेत राहगीरों को निगलते-निगलते बचा. गनीमत रही कि स्थानीय लोगों की तत्परता से एक बड़ी दुर्घटना टल गई.बेतिया की महापौर, जिन्हें जनता ने रिकॉर्ड वोटों से चुना था, पिछले ढाई वर्षों से पद पर काबिज हैं. नगर निगम हर वर्ष सैकड़ों करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन करता है, लेकिन जमीनी हकीकत भ्रष्टाचार और अनदेखी को दर्शाती है. नालों पर ढक्कन तक नहीं लगे हैं, जिससे बरसात के मौसम में जानलेवा हालात बन जाते हैं.

शनिवार को हुई हल्की बारिश में ही सड़कों पर जलभराव हो गया और बाइक सवार लोग अनजाने में खुले नाले में गिरते-गिरते बचे। घटना कमलनाथ नगर की है, जो बेतिया के प्रमुख इलाकों में शामिल है. इस क्षेत्र में कई शिक्षण संस्थान भी हैं, जहां प्रतिदिन हजारों छात्र-छात्राएं आते हैं.साथ ही यह रोड शहर की बाईपास सड़क से जुड़ी हुई प्रमुख सड़कों में से एक है.स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस वार्ड के पार्षद महापौर के विरोधी हैं, इसलिए इस इलाके के विकास कार्यों को नजरअंदाज किया जा रहा है.हालांकि कारण चाहे जो हो, नुकसान आम जनता को ही उठाना पड़ रहा है.सवाल यह उठता है कि यदि भविष्य में कोई बड़ा हादसा होता है, तो उसकी जिम्मेदारी किसकी होगी?

नगर निगम की इस लापरवाही पर अब जनता में गुस्सा है और महापौर की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. जनता की सुरक्षा के लिए बुनियादी ढांचे में सुधार करना अब प्रशासन के लिए अनिवार्य हो गया है.

Advertisements