बिहार: वोटर अधिकार यात्रा में बाइक चोरी, राहुल गांधी के सुरक्षाकर्मी पर लगा आरोप

कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ निकाल रहे हैं. बीते 27 अगस्त को ये यात्रा दरभंगा में थी. जहां से एक नया विवाद सामने आया है. जिसे जानकार यकीनन आप भी हैरान रह जाएंगे. दावा किया जा रहा है कि वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी ने पल्सर 220 बाइक चुरा ली. बाइक के मालिक ने अपनी गाड़ी की तलाश के लिए वोटर अधिकार यात्रा गुजरने वाले सभी जिले में खोजबीन की, लेकिन अभी तक बाइक का कुछ पता नहीं चला.

आरोप है कि राहुल गांधी की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कमांडो रैली और रोड शो के बीच से ही एक युवक की पल्सर बाइक जबरन लेकर फरार हो गए और अब तक वह बाइक वापस नहीं की गई. NH 27 हाईवे के बगल में मां दुर्गा लाइन होटल संचालित करने वाले बाइक मालिक शुभम सौरभ का दावा है कि उनके पिता अनिल राय की पल्सर 220 बाइक राहुल गांधी के सुरक्षा घेरे में तैनात एसपीजी कमांडो ने जबरन ले ली और फिर वापस नहीं लौटाई.

पीड़ित परिवार ने अपनी बाइक को खोजने के लिए यात्रा के गुजरने वाले कई जिलों में चक्कर लगाए, लेकिन बाइक का अब तक कोई अता पता नहीं चला. सुभम सौरव ने बताया कि बाइक उनके ससुर अनिल राय के नाम से रजिस्टर्ड है. शुभम का कहना है कि यह घटना उस समय हुई जब राहुल गांधी रोड शो निकाल रहे थे और वोट चोर गद्दी छोड़ के नारे लगाए जा रहे थे.

‘मना करने पर भी सुरक्षा कर्मियों ने बनाया दबाव’

शुभम सौरभ का कहना कि वो NH-27 चक्का के पास अपने ढाबे पर थे, जहां सुरक्षा कर्मियों ने चाय पी और फिर बाइक मांगी. उन्होंने बताया कि मना करने पर भी सुरक्षा कर्मियों के दबाव बनाने पर उन्होंने बाइक दी गई. इसके साथ छह और बाइक भी ली गईं, जो सड़क किनारे मिली. शुभम ने बताया कि उनकी बाइक कहीं नहीं मिली. उन्होंने बताया कि बाइक लेकर सुरक्षा कर्मी आगे बढ़ गए और तब से अब तक बाइक का कोई पता नहीं चल पाया है.

‘बाइक की तलाश में 15 से 20 हजार रुपए खर्च हुए’

शुभम सौरभ ने बताया कि बाइक की खोज में वो और उनके परिवार ने मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी, ढाका, मोतिहारी जैसे कई जिलों का दौरा किया. लेकिन हर जगह जवाब मिला कि बाइक वहां नहीं है. शुभम का कहना है कि बाइक की तलाश उनके करीब 15 से 20 हजार रुपए खर्च हो चुके हैं. शुभम ने ये भी बताया कि उनके पास सुरक्षाकर्मियों के कॉल रिकॉर्डिंग भी हैं.

राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान बाइक चोरी का यह मामला सुर्खियों में छा गया है. हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है. इस बारे में स्थानीय प्रशासन और पुलिस से भी मौखिक शिकायत की गई, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. वहीं इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था और राजनीतिक आचरण, दोनों पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Advertisements
Advertisement