बिहार: बिहार प्रदेश RJD के राज्य कार्यालय में राजद के प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू के समक्ष प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार राम एवं प्रदेश सचिव मनीषा प्रजापति की उपस्थिति में भाजपा नेता और भभुआ जिला पार्षद राम अयोध्या उर्फ भोला बिन्द ने अपने समर्थकों के साथ राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू ने राम अयोध्या उर्फ भोला बिन्द और उनके समर्थकों को फूलों का माला, राजद की सदस्यता रसीद के साथ लालू के जीवनी पर लिखित पुस्तक गोपालगंज टू रायसीना देकर सम्मानित किया और सभी को राजद की सदस्यता ग्रहण कराकर स्वागत किया गया.
इस अवसर पर प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू ने कहा कि भाजपा की नीतियां संविधान और लोकतंत्र को कमजोर करने वाली और आम जनों के हितों से अलग हटकर सत्ता और स्वार्थ के लिए है, उससे भाजपा के कार्यकर्ताओं का मन ऊब चुका है और लालू के विचार और तेजस्वी जी के कार्यों के प्रति लोगों का समर्थन और विश्वास है. वह तेजी से बढ़ा है और राष्ट्रीय जनता दल के साथ बिहार के विकास के प्रति लोगों का जुड़ाव हो रहा है. उन्होंने आगे कहा कि 17 महीने में तेजस्वी जी ने नौकरी, रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा, पर्यटन, आईटी सेक्टर, सिंचाई और बिहार के विकास का जो रोडमैप तय किया, उससे बिहार में सकारात्मक राजनीति को मजबूती मिली है.
तेजस्वी ने बिहार में विकास और नौकरी-रोजगार को मुद्दा बनाकर बिहार से नफरत का माहौल समाप्त करने की दिशा में जो कार्य किया है आज बिहार की जनता का विश्वास और समर्थन तेजस्वी के नेतृत्व पर मजबूत हुआ है. उसे मजबूती प्रदान करने के लिए लोग तेजी से राष्ट्रीय जनता दल के साथ जुड़ रहे हैं. इस अवसर पर अवनीश पांडेय, समीर, त्रिपाठी, विपुल त्रिपाठी, धर्मेंद्र बिन्द आदि उपस्थित थे.