Left Banner
Right Banner

बिहार: केंद्रीय मंत्री और सांसद जितन राम मांझी के जन्मदिन पर भाजपा नेताओं ने दी शुभकामनाएं

गया : आज गया लोकसभा के सांसद एवं भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री श्री जितन राम मांझी के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने उन्हें विष्णु चरण चिन्ह, अंगवस्त्र, माला और पुष्प भेंट कर जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी. इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने कहा कि मांझी जी देश के वंचितों, दलितों और शोषित समाज की सशक्त आवाज हैं.

डॉ. मिश्रा ने बताया कि श्री मांझी ने अपने संघर्षमय जीवन से यह संदेश दिया है कि संकल्प, समर्पण और सेवा के बल पर कोई भी व्यक्ति उच्चतम शिखर तक पहुंच सकता है. उन्होंने हमेशा समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास किया. उनका जीवन जनसेवा और समाज उत्थान के लिए समर्पित रहा है. उन्होंने गरीब, किसान और मजदूर वर्ग के विकास के लिए अनेक कार्य किए हैं.

डॉ. मिश्रा ने ईश्वर से प्रार्थना की कि मांझी जी दीर्घायु हों, स्वस्थ रहें और उनके नेतृत्व में गया सहित समूचे बिहार का निरंतर विकास होता रहे. कार्यक्रम में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और समाजसेवी उपस्थित रहे. डॉ. मिश्रा ने यह भी कहा कि कुशल प्रबंधन और मेहनत के दम पर आने वाले विधानसभा 2025 चुनाव में एनडीए तीन तिहाई बहुमत से सरकार बनाने में सफल होगी.

Advertisements
Advertisement