बिहार: सासाराम में भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की अनूठी पहल, मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर जरूरतमंदों को बांटी राहत सामग्री

सासाराम : सासाराम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने एक सराहनीय पहल की है.गुरुवार को मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर गरीब और जरूरतमंद परिवारों के बीच फल, दूध और ब्रेड का वितरण किया गया। इस अवसर पर स्थानीय कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने इसे सर्वधर्म समभाव और सामाजिक एकता का प्रतीक बताया.

Advertisement1

भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता सरताज हुसैन ने कहा कि यह कार्यक्रम मोहम्मद साहब के 1500 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया है.उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ के सिद्धांत पर कार्य कर रही है. इसी सोच को ध्यान में रखते हुए जरूरतमंदों तक राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है ताकि वे भी त्योहार की खुशियों में शामिल हो सकें.जिला अध्यक्ष डॉ. जमशेद अहमद ने जानकारी दी कि मोहम्मद साहब का जन्मदिन शुक्रवार को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस अवसर पर हिंदू, मुसलमान, सिख और ईसाई सहित सभी धर्मों के लोग एक साथ शामिल होंगे. भाजपा ने इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज में सांप्रदायिक सौहार्द और एकजुटता का संदेश देने की कोशिश की है.

गौरतलब है कि ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का पर्व भारतीय मुसलमान बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाते हैं. इस बार भाजपा ने इसे केवल धार्मिक अवसर तक सीमित न रखकर, *सामाजिक सद्भाव* और *सर्वधर्म समभाव* के रूप में भी प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में सभी समुदायों के जरूरतमंद परिवारों को राहत सामग्री वितरित की गई, जिससे त्योहार की खुशियों में समान भागीदारी सुनिश्चित हो सके.

 

Advertisements
Advertisement