बिहार के कहलगांव से बीजेपी विधायक पवन यादव खुद जाम में फंस गए. यह वही रास्ता है जहां से गुजरते हुए उन्होंने कभी चुनावी वादे किए थे और जनता ने भरोसा जताकर उन्हें भारी मतों से जीत दिलाई थी. लैलख क्षेत्र की ये सड़कें सालों से गड्ढों में तब्दील हैं. गंगा के कटाव और मरम्मत की धीमी रफ्तार ने आम लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. सोमवार को विधायक जी कोर्ट जा रहे थे, जब गाड़ियों की लंबी कतार में उनकी गाड़ी भी अटक गई.
भीड़ से निकलने के लिए उन्होंने पास से गुजर रहे एक बाइक सवार युवक से लिफ्ट मांगी और खुद बाइक पर पीछे बैठ गए. बीच में विधायक का सहयोगी भी था. तीन लोग एक बाइक पर सवार, बिना हेलमेट, लेकिन चर्चा में बाइक सवार युवक के सवालों ने माहौल गर्मा दिया.
युवक ने विधायक से सीधे पूछा विधायक जी, सड़क अब तक क्यों नहीं बनी?
विधायक का जवाब था कई बार ठेकेदार से कहा कि पुल-पुलिया बना दो, लेकिन वो सुनता ही नहीं है. इस वाकये का वीडियो वहां मौजूद किसी शख्स ने बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
यह वही मुद्दा है जिस पर पवन यादव ने चुनाव लड़ा था और जनता से विकास के वादे किए थे. अब जनता के ही सवालों से बचने के लिए जवाब में ठीकरा ठेकेदार पर फोड़ना लोगों को रास नहीं आ रहा.