गयाजी : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत समीर तकिया स्थित पंजाबी धर्मशाला के पास निशुल्क चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन किया गया. इस शिविर में सैकड़ों मरीजों की स्वास्थ्य जांच एवं इलाज निशुल्क किया गया. शिविर का शुभारंभ भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनीष पंकज मिश्रा के द्वारा किया गया.
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि सेवा ही संगठन का मुख्य उद्देश्य है और भाजपा सदैव जनसेवा के लिए तत्पर रहती है. उन्होंने आगे कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत निशुल्क स्वास्थ्य सेवा देकर जनता की सहायता की जा रही है. इस चिकित्सा शिविर में विशेष रूप से उपस्थित डॉक्टर चंद्र किरण एवं डॉक्टर जियाउद्दीन खान ने मरीजों की जांच की और उन्हें आवश्यक परामर्श तथा दवाइयाँ उपलब्ध कराईं. शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग लाभान्वित हुए और उन्होंने भाजपा के इस सेवा कार्य की सराहना की.
डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने अपने उद्बोधन में डॉक्टर चंद्र किरण और डॉक्टर जियाउद्दीन खान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने अपने व्यस्त समय से समय निकालकर इस शिविर में योगदान दिया, जो अत्यंत सराहनीय है. साथ ही उन्होंने इस शिविर में सहयोग देने वाले सभी कार्यकर्ताओं, स्थानीय लोगों और स्वयंसेवकों के प्रति भी कृतज्ञता प्रकट की. इस अवसर पर कई भाजपा कार्यकर्ता, स्थानीय जनप्रतिनिधि और आम नागरिक उपस्थित रहे. शिविर में स्वास्थ्य जागरूकता संबंधी जानकारी भी दी गई, ताकि लोग अपनी दिनचर्या में स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति सजग रह सकें. भाजपा द्वारा आयोजित यह चिकित्सा शिविर न केवल स्वास्थ्य सेवा का केंद्र बना बल्कि सेवा पखवाड़ा के मूल उद्देश्य “सेवा ही संगठन” की भावना को भी साकार किया.