Vayam Bharat

दिल्ली से गुरुमंत्र लेकर पटना लौटें बिहार भाजपा अध्यक्ष

बिहार भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्य सरकार में मंत्री दिलीप जायसवाल ने सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात की और उनसे प्रदेश में संगठन को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए मार्गदर्शन प्राप्त किया. ज्ञात हो कि डॉ दिलीप जायसवाल बिहार प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभालने के तुरंत बाद भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्षों की बैठक के लिए दो दिनों से दिल्ली में थे.

Advertisement

जायसवाल ने रविवार को प्रधानमंत्री मोदी से भी मुलाकात भी किया था. जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद डॉ. जायसवाल ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है. साथ ही बिहार की राजनीति पर भी चर्चा की और आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा–एनडीए की जीत सुनिश्चित करने के लिए अभी से तैयारी करने के लिए निर्देश दिया है.

बिहार भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि व बिहार में बूथ स्तर पर संगठन की मजबूती के लिए दिन–रात काम करेंगे और कार्यकर्ताओं के सहयोग से भाजपा–एनडीए को आगामी विधानसभा चुनाव में विजयी बनायेंगे. बता दें कि बीते दिन जायसवाल दिल्ली से पटना लौटे थे. जिसके बाद पटना एयरपोर्ट से रोड शो करते हुए भाजपा कार्यालय पहुंचे. जहां पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने उन्हे पदभार ग्रहण करवाया. जिसके बाद उन्हें चांदी का मुकुट पहना कर सम्मानित भी किया गया था.

Advertisements