बिहार की राजधानी पटना में एक भयानक घटना हो गई.पटना में सिलेंडर ब्लास्ट की घटना हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. वही एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. घटना पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड स्थित सुनीलम हॉस्पिटल के पास की है.
घटना के संबंध में अगमकुआं थानाध्यक्ष का कहना है कि अस्पताल के पास सिलेंडर ब्लास्ट होने की सूचना मिली. इस घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है.अगमकुआं थानाध्यक्ष ने बताया कि यह घटना तब हुई जब सिलेंडर गाड़ी से उतारा जा रहा था.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
अचानक ऑक्सीजन सिलेंडर हो गया ब्लास्ट
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि सुनीलम हॉस्पिटल के पास मेडिकल का ऑक्सीजन सिलेंडर गाड़ी से उतारा जा रहा था. तभी अचानक ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट हो गया, जिसमें एक शख्स के शरीर के चीथड़े उड़ गए वहीं दूसरे शख्स का पैर उड़ गया.
हर तरफ हो गया धुआं-धुआं
सिलेंडर ब्लास्ट होते ही घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल हो गया. हर तरफ धुआं-धुआं हो गया और जब धुआं खत्म हुआ तब वहां एक युवक मृत था.वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल था. ऐसे में आनन फानन में स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.घटना की जानकारी मिलते ही पटना सिटी के अनुमंडल अधिकारी और सिटी एसपी समेत कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई.
अस्पताल में भर्ती कराया
हाल ही में आगरा में एक गुब्बारे वाले के सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया था. सिलेंडर धमाका इतना तेज था कि हादसे में गुब्बारे वाला उछल कर दूर जा कर गिरा.वहीं पास में खड़ा व्यक्ति बाल बाल बच गया. सिलेंडर के टुकड़े 10 मीटर दूर मकान में जा घुसे जिससे सास और बहू घायल हो गए. पुलिस ने गंभीर रूप से घायल गुब्बारे वाले और महिला को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया.