जमुई : लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के मटिया गांव में बुधवार की रात वंशावली तैयार करने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दो भाइयों के गुट आमने-सामने आ गए. देखते ही देखते स्थिति बेकाबू हो गई और दोनों पक्षों में लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर चलने लगे. देर रात तक चली इस हिंसक झड़प में आठ लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.
घायल हुए लोगों में एक पक्ष से सरपंच सुरेश पासवान, आशा कार्यकर्ता सुमित्रा देवी, रमेश पासवान और धीरज कुमार शामिल हैं. जबकि दूसरे पक्ष से अनूप पासवान, बबलू पासवान, गौतम कुमार और गीता देवी को चोटें आईं. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल रेफर किया गया. डॉक्टरों के अनुसार सरपंच सुरेश पासवान और उनके भाई बबलू पासवान की स्थिति नाजुक बनी हुई है.
घटना के संबंध में सरपंच सुरेश पासवान ने बताया कि गांव में जमीन का सर्वे कार्य चल रहा था और उसी क्रम में वंशावली तैयार की जा रही थी. इसी दौरान उनके भाई बबलू पासवान और गौतम कुमार ने वंशावली में हेरफेर करने का दबाव बनाया. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो पहले कहासुनी और फिर देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई. आरोप है कि दोनों पक्षों ने लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से एक-दूसरे पर हमला कर दिया, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई.
घटना की जानकारी मिलते ही लक्ष्मीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बमुश्किल स्थिति को काबू में किया. पुलिस ने बताया कि घायलों के बयान और आवेदन के आधार पर आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल गांव में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके.इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि जमीन और वंशावली जैसे मामलों में विवाद लंबे समय से चला आ रहा था, लेकिन बुधवार को यह झगड़ा हिंसक रूप ले लिया. फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपियों पर कार्रवाई की तैयारी कर रही है.