Bihar: पानी के लिए खूनी संघर्ष, भाई-बहन घायल, प्रेग्नेंट महिला की हालत गंभीर

दरभंगा:  जिले के मनिगाछी ब्लॉक स्थित राघोपुर पूर्वी पंचायत के मरवाघाट गांव में पानी को लेकर दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर हमला कर दिया गया. इस संघर्ष में एक युवक और उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गए. युवक का सिर फट गया है, जबकि बहन जो गर्भवती है, उसके पेट में गंभीर चोटें आई हैं. दोनों को इलाज के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल (DMCH) में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मनिगाछी थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है, लेकिन अब तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. फिलहाल गांव में स्थिति नियंत्रण में है.

Advertisement

घायल महिला के चाचा अब्दुर रहीम ने बताया कि गांव में बीते 15-20 दिनों से पानी की भारी किल्लत है. चापाकल और मोटर से पानी नहीं निकल रहा है, जिससे ग्रामीण पूरी तरह से नल-जल योजना पर निर्भर हो गए हैं. इसी योजना के तहत एक चापाकल में मोटर लगाने को लेकर विवाद शुरू हुआ था. पहले महिलाओं में कहासुनी हुई और फिर विवाद ने हिंसक रूप ले लिया.

यह घटना बिहार सरकार की नल-जल योजना की जमीनी हकीकत पर बड़ा सवाल खड़ा करती है. जब लोग पानी जैसी बुनियादी जरूरत के लिए एक-दूसरे की जान लेने पर उतारू हो जाएं, तो यह प्रशासन की लापरवाही और अव्यवस्था को दर्शाता है. पानी की किल्लत और सरकारी तंत्र की उदासीनता ने गांव में तनाव की स्थिति पैदा कर दी है.

Advertisements