सुपौल: जिले के छातापुर प्रखंड मुख्यालय पंचायत के वार्ड संख्या चार में गुरुवार की सुबह भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट की इस घटना में डेढ़ दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. गंभीर रूप से जख्मी सभी लोगों को इलाज के लिए सीएचसी छातापुर में भर्ती कराया गया.
प्राथमिक उपचार के बाद एक पक्ष के 72 वर्षीय सदानंद साह, 45 वर्षीय राजानंद साह, 30 वर्षीय दिलीप साह एवं 17 वर्षीय खगेश साह को रेफर किया गया, जबकि दूसरे पक्ष के 55 वर्षीय सत्यनारायण साह, रूबी कुमारी, चनिया देवी, रामू साह उर्फ राम कुमार गुप्ता यानि दोनों ही पक्ष के कुल आठ लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल रेफर किया गया है. अन्य जख्मियों का उपचार सीएचसी में कर दिया गया. घटना के बारे मिली जानकारी अनुसार सदानंद साह एवं सत्य नारायण साह पक्ष के लोगों के बीच तकरीबन एक सौ डिसमिल जमीन को लेकर पूर्व से विवाद चला आ रहा है जिसके निपटारा के लिए कई दौर की पंचायत भी हो चुकी है, बावजूद समस्या का निदान नहीं हो पा रहा है.
मारपीट के दौरान दूसरे पक्ष के द्वारा प्रथम पक्ष के लोगों के आंख में मिर्च का पाउडर झोंककर मारपीट करने की बात सामने आई है. घटना के बाद गांव में तनातनी का माहौल है और घर की महिलाएं भयभीत हो गई है. जानकारी अनुसार द्वितीय पक्ष के सत्यनारायण साह वर्षों से विवादित जमीन में जबरन टाट लगा रहे थे, इस बीच सदानंद साह सहित अन्य लोग टाट लगाने से मना करने पहुंच गये. इस दौरान तीखी बहस के बाद दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई.
इधर घटना की जानकारी पर थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार अन्य पदाधिकारी एवं पुलिस बल के साथ भट्टावारी पहुंचे और घटना की छानबीन की, तत्पश्चात थानाध्यक्ष सीएचसी पहुंचे और घायलों की स्थिति से अवगत हुए. इस बाबत पूछने पर थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने बताया कि स्थल पर व्याप्त तनाव के मद्देनजर स्थानीय चौकीदार को तैनात किया है. अभी आवेदन नहीं मिला है, आवेदन प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.