Bihar: मोहम्मद एतशामूल अहमद, 43-सुपौल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद के मतदान केंद्र संख्या 167 (मदरसा मोहम्मदिया, हुसैन टोला, सुपौल उत्तर) के बीएलओ हैं. वहीं प्रमोद कुमार दास, 42-पिपरा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 291 (मध्य विद्यालय, बिशनपुर दक्षिण भाग) के बीएलओ हैं.
निर्वाचन आयोग द्वारा 1 जुलाई की देर रात गणना प्रपत्र अपलोड करने के लिए मोबाइल ऐप को सक्रिय किया गया. इसके तुरंत बाद सुपौल जिले के तीन बीएलओ ने तत्परता दिखाते हुए फॉर्म अपलोड कर जिले को प्रदेश स्तर पर गौरवान्वित किया.
इस उपलब्धि के लिए दोनों बीएलओ को सदर अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्योति गामी तथा जिला प्रशासन की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई हैं.
उल्लेखनीय है कि इन तीनों सक्रिय बीएलओ में से एक 43-सुपौल विधानसभा क्षेत्र, एक 42-पिपरा विधानसभा क्षेत्र तथा एक छातापुर विधानसभा क्षेत्र से हैं. सभी बीएलओ वालंटियरों की मदद से अपने-अपने क्षेत्रों में घर-घर जाकर गणना प्रपत्र का वितरण कर रहे हैं. अब इन प्रपत्रों की अपलोडिंग प्रक्रिया भी एप के माध्यम से प्रारंभ हो चुकी है.