Bihar: छुट्टी पर दो दिन पहले घर आया था बीएमपी जवान, विद्युत करंट से झुलस कर मौत 

Bihar: विद्युत करंट की चपेट आने से एक बीएमपी जवान की मौत हो गई. मामला औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड के सलैया थाना क्षेत्र के जोगड़ी गांव की है। मृतक की पहचान उस गांव निवासी 32 वर्षीय संजय कुमार के रूप में की गई है.

Advertizement

जानकारी के मुताबिक वह मोतिहारी जिले में सिपाही के पद पर कार्यरत था. दो दिन पहले ही घर लौटा था. रविवार को घर की साफ-सफाई के दौरान वह विद्युत करंट के चपेट में आ गया.

घटना के बाद परिजनों ने किसी तरह विद्युत संपर्क से अलग किया और आनन- फानन में इलाज के लिए सामुदायिक अस्पताल मदनपुर ले गए. जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया. सदर अस्पताल जाने के दौरान रास्ते में ही जवान की मौत हो गई. अस्पताल पहुंचने पर वहां ड्यूटी में तैनात चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना से जवान के परिजनों में शोक व्याप्त है. सूचना पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

वहीं जोगड़ी गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है. 2010 में मृतक की शादी रेणु देवी के साथ हुई थी। उसके दो छोटे-छोटे मासूम बच्चे भी हैं. बेटे सूर्यकांत सूर्या की उम्र नौ वर्ष एवं ओंकार सूर्या 5 वर्ष का है. शादी के 7 साल बाद वर्ष 2017 में संजय की नौकरी हुई थी, फिलहाल उसकी पोस्टिंग मोतिहारी जिले में थी, उसके निधन के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विद्युत करंट से एक सिपाही की मौत हुई हैं. पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया हैं.

Advertisements