बिहार : भोजपुर में नदी में डूबे बुजुर्ग का शव दूसरे दिन बरामद, परिवार में मातम

भोजपुर : भोजपुर जिले के खवासपुर थाना क्षेत्र के रामफल टोला स्थित नदी में डूबे बुजुर्ग का शव दूसरे दिन बरामद हुआ है. शव मंगलवार को गांव की नदी से मिला. मृतक की पहचान जयप्रकाश यादव (66) के रूप में हुई, जो स्वर्गीय कपिलमुनी यादव के बेटे थे और किसान थे.

परिजनों के अनुसार जयप्रकाश यादव सोमवार शाम करीब सात बजे शौच के लिए घर से नदी की तरफ गए थे. इसी दौरान वे नदी में गिरकर डूब गए. काफी देर तक घर न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.

मंगलवार को गांव के कुछ लोग नदी की ओर गए, जहां उन्होंने शव को पानी में देखा. उन्होंने इसकी सूचना परिजनों को दी. परिजन और ग्रामीणों ने मिलकर शव को बाहर निकाला.सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

जयप्रकाश यादव अपने चार भाइयों और दो बहनों में सबसे बड़े थे. उनके परिवार में पत्नी मीना देवी, दो बेटियाँ दुर्गावती देवी व अंजू कुमारी, तथा दो बेटे दीपक यादव और कुलदीप यादव हैं.घटना के बाद परिवार में शोक की लहर दौड़ गई. पत्नी मीना देवी सहित सभी सदस्य रो-रोकर बेहाल हैं. ग्रामीणों ने इस दुखद घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया.

Advertisements
Advertisement