भोजपुर : भोजपुर में एक दुखद घटना में मजदूर रामू रजवार (40) का सोन नदी में डूबने के बाद अगले दिन शव बरामद हुआ. मृतक, स्व. ललन रजवार के पुत्र और इमादपुर थाना क्षेत्र के बिहटा गांव, आजाद टोला निवासी थे. रामू रोज़मर्रा की मजदूरी करते थे. घटना उनके गांव के पास सोन नदी में हुई.मृतक के छोटे भाई शंभू राम ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे रामू घर से बोले कि वह मछली पकड़ने जा रहे हैं. मछली पकड़ते समय वह बिहटा स्थित सोन नदी में गिरकर डूब गए.
जब सोमवार रात तक रामू घर वापस नहीं लौटे, तो परिजनों ने मंगलवार की सुबह खोजबीन शुरू की. खोज के दौरान बिहटा गांव के पास सोन नदी से उनका शव बरामद हुआ. इसके बाद परिवार ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया.रामू अपने तीन भाई और एक बहन में दूसरे स्थान पर थे. उनके पीछे पत्नी संगीता देवी और तीन बच्चे दो बेटे राजन और साजन, एक बेटी रूबी हैं. इस घटना के बाद परिवार में गहरा शोक है और विशेषकर उनकी पत्नी संगीता देवी बेहद दुखी और बुरी तरह टूट गई हैं.
स्थानीय लोगों ने सोन नदी के खतरनाक होने और मछली पकड़ते समय सावधानी न रखने की ओर ध्यान दिलाया. यह घटना गांव समुदाय को झकझोर कर रख दी है और नदी के किनारे सुरक्षा उपायों और सतर्कता की जरूरत को उजागर करती है.रामू रजवार की मौत कड़ी मेहनत करने वाले मजदूर और गांव के प्रिय सदस्य के नुकसान की याद दिलाती है. यह घटना इस बात का स्मरण कराती है कि नदी जैसी प्राकृतिक जलस्रोतों के पास सुरक्षा, जागरूकता और आपातकालीन तैयारियों की कितनी आवश्यकता है, ताकि भविष्य में ऐसे दुखद हादसों को रोका जा सके.