Bihar: सहरसा में बोलेरो और ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर, दो की मौत, दो बच्चे गंभीर

Bihar: सहरसा जिले में सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसने पूरे क्षेत्र को दहला दिया. यह हादसा एनएच-107 पर बौजनाथपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ, जहां बोलेरो और ट्रैक्टर की आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए.

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार, सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के लगमा गांव का एक परिवार सावन की सोमवारी पर पूजा करके मधेपुरा के प्रसिद्ध बाबा सिंघेश्वर स्थान से घर लौट रहा था.रात में तेज रफ्तार में बोलेरो और ट्रैक्टर आमने-सामने भिड़ गए. टक्कर इतनी तेज थी कि पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.इस भीषण हादसे में बोलेरो चालक हरि साह की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, एक अन्य महिला यात्री रूपा देवी ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. बोलेरो की हालत इतनी खराब हो गई थी कि उसमें फंसे यात्रियों को निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.

हादसे में घायल दो मासूम बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर लगातार उनका इलाज कर रहे हैं, लेकिन उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.फिलहाल बच्चों की पहचान और उम्र की जानकारी नहीं मिल पाई है.

Advertisements