Bihar: सुपौल में बीपीएससी शिक्षकों ने पूरा की 25 वर्षो की सेवा, आयोजित किए कई कार्यक्रम

सुपौल: बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से वर्ष 2000 में चयनित शिक्षकों ने शिक्षा विभाग में अपनी 25 वर्षों की सेवा पूरी कर ली है.

Advertisement

इस ऐतिहासिक अवसर को हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित बीएसएस कालेज के खेल मैदान में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. रजत जयंती उत्सव के दौरान शिक्षकों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और गुलाब के पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.

इस अवसर पर जिले के कई सम्मानित प्रधानाध्यापक, सहायक शिक्षक और शिक्षा विभाग से जुड़े गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे. शिक्षकों ने अपने अनुभव साझा किए और प्रधानाध्यापक पद पर आसीन शिक्षकों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के सचिव जगदेव साह, बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह और अन्य संघ प्रतिनिधियों ने शिक्षकों को बधाई और शुभकामना दी. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई ने भी 2000 बैच के सभी शिक्षकों को 25 वर्षों की सफल सेवा के लिए हार्दिक बधाई दी. बीपीएससी 2000 बैच के कई शिक्षक वर्तमान में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं और अपने समर्पण व कर्तव्यनिष्ठा के बल पर समाज में सम्मान अर्जित कर रहे हैं. यह आयोजन शिक्षकों के अथक प्रयासों और शिक्षा क्षेत्र में उनके योगदान को समर्पित था. शिक्षक समुदाय के लिए यह 25 वीं वर्षगांठ उत्साह वर्ष के रूप में मनाई गई, जिसमें जिले भर से शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी सेवा यात्रा को गर्व के साथ याद किया. इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रधानाध्यापक दिवाकर सिंह, अंजनी कुमार ने कहा कि वर्ष 2000 में बीएससी के द्वारा हम लोग शिक्षक के रूप में बहाल हुए थे और आज 25 वर्ष पूरे होने पर गर्व महसूस हो रहा है और अपने कर्तव्य और विभागीय नियम अनुसार प्रोन्नति के साथ हम लोगों को विभाग के प्रधानाध्यापक के पद पर विद्यालय में कार्यरत हूं. शिक्षा के जगत में छात्राओं के बीच रहकर उन्हें अपना ज्ञान का साझा किया है.

विभाग के निर्देश के आलोक में हम लोगों ने काम किया है जिसका फलस्वरुप आज 25 वर्ष पूरे होने पर हम गर्व महसूस कर रहे हैं.

 

Advertisements