Bihar: पूर्णिया में दिनदहाड़े बाइक चोरी: डेढ़ मिनट में मास्टर चाबी से लॉक तोड़कर फरार, CCTV में कैद हुई वारदात

पूर्णिया : पूर्णिया जिले में एक युवक की बाइक चोरी की वारदात दिनदहाड़े घटित हुई, जिसमें शातिर चोर ने महज डेढ़ मिनट में मास्टर चाबी से बाइक का लॉक तोड़कर फरार हो गया. यह घटना सहायक खजांची थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक चौक स्थित V2 मॉल के पार्किंग एरिया की है. चोरी की पूरी वारदात मॉल के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है.

पीड़ित लोकेश्वर कुमार, अमौर थाना क्षेत्र के खरहिया गांव का निवासी है. उन्होंने बताया कि वे जरूरी काम से अमौर से पूर्णिया आए थे. समय मिलने पर उन्होंने V2 मॉल में शॉपिंग करने का सोचा और अपनी बाइक पार्किंग में खड़ी कर दी. लेकिन जब खरीदारी करके वापस लौटे तो बाइक वहां से गायब थी. आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन किसी को कुछ पता नहीं चला. इसके बाद मॉल के CCTV फुटेज चेक किए गए.CCTV में दिखाई देता है कि बाइक लगाने के कुछ ही देर बाद चेक शर्ट, ब्लू जींस और चप्पल पहना, लंबी कद-काठी का एक युवक बाइक के पास घूमता हुआ नजर आता है. वह पहले बाइक की रेकी करता है और मौका पाकर मास्टर चाबी से लॉक तोड़ देता है. फिर बड़े आराम से बाइक पर बैठकर मरंगा की ओर निकल जाता है.पूरी वारदात में उसे सिर्फ करीब डेढ़ मिनट का समय लगा.

पीड़ित ने इस संबंध में स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर CCTV फुटेज के आधार पर चोर की पहचान और तलाश शुरू कर दी है. वारदात ने शहर में पार्किंग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Advertisements