Bihar: बीएससी नर्सिंग छात्र की हॉस्टल गेट पर गोली मारकर हत्या, प्रेम विवाह से नाराज था ससुर, मौके पर पकड़ा गया आरोपी

दरभंगा:  शहर के दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (DMCH)परिसर में मंगलवार शाम को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक बीएससी नर्सिंग छात्र राहुल कुमार (24) की हॉस्टल गेट पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना से कॉलेज परिसर में हड़कंप मच गया और अफरा-तफरी का माहौल बन गया.मृतक राहुल कुमार, बीएससी नर्सिंग सेकेंड सेमेस्टर का छात्र था और DMCH के नर्सिंग कॉलेज हॉस्टल में ऊपरी मंजिल पर रहता था. राहुल की हत्या का आरोप उसके ससुर प्रेमशंकर झा (45) पर है, जो सहरसा जिले के वनगांव के निवासी हैं.

जानकारी के मुताबिक, राहुल ने लगभग चार महीने पहले अपने ही कॉलेज की छात्रा तन्नू प्रिया (22) से लव मैरिज की थी.तन्नू बीएससी नर्सिंग फर्स्ट सेमेस्टर की छात्रा थी और हॉस्टल के निचले तल्ले में रहती थी. यह इंटर-कास्ट विवाह था, जिससे लड़की के परिजन नाराज थे.मंगलवार शाम राहुल जब हॉस्टल के सामने उपस्थिति दर्ज कराकर लौट रहा था, उसी समय प्रेमशंकर झा ने नजदीक से पिस्तौल सटाकर राहुल को गोली मार दी, जो सीधे सीने में लगी. गोली लगते ही राहुल जमीन पर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

गोली की आवाज सुनते ही कॉलेज परिसर में भगदड़ मच गई.गुस्साए छात्रों ने आरोपी प्रेमशंकर झा को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर DMCH के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.घटना के बाद से कॉलेज परिसर में तनाव का माहौल है.पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पूरे घटनाक्रम को ऑनर किलिंग के एंगल से भी देखा जा रहा है. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है.

Advertisements