भोजपुर : बिहार के भोजपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है. जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हाड़पोखर गांव के पास आरा-मोहनिया फोरलेन पर बुधवार को एक गंभीर सड़क हादसा हुआ. आरा की ओर जा रही एक बस को पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में कुल 18 से अधिक यात्री घायल हो गए, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार, बस मालियाबाग से यात्रियों को लेकर आरा जा रही थी. हाड़पोखर गांव के पास ट्रक ने पीछे से टक्कर मारी, जिससे बस सड़क किनारे झाड़ियों में जा फंसी. टक्कर इतनी भयंकर थी कि बस के अंदर मौजूद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई.ग्रामीणों ने घटना की सूचना जगदीशपुर थाना पुलिस और डायल-112 को तुरंत दी. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया और अनुमंडलीय अस्पताल, दुलौर में भर्ती कराया गया. वहां 15 घायलों का इलाज चल रहा है, जबकि तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. गंभीर रूप से घायल तीन यात्रियों को बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल, आरा रेफर किया गया है.
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक की तेज गति और सड़क पर वाहन की नियंत्रण में कमी हादसे की मुख्य वजह रही. पुलिस और स्थानीय प्रशासन घायलों की मदद में जुटे हैं. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.