Bihar: बिजली खंभे से गिरे तार में प्रवाहित करेंट की चपेट में आकर व्यवसाई की मौत,परिजनों में मच हाहाकार

औरंगाबाद: मदनपुर थाना क्षेत्र के चंदौली गांव में शुक्रवार की सुबह दस बजे बिजली के खंभे से गिरे तार से प्रवाहित करेंट की चपेट में आकर एक 62 वर्षीय व्यवसाई की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.मृतक की पहचान गांव के ही 62 वर्षीय सरयू प्रसाद महतो के रूप में की गई है.

सदर अस्पताल में परिजनों का ढाढस बधाने पहुंचे क्षेत्र के जिला पार्षद शंकर यादवेंदु ने बताया कि यह हादसा बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हुई है. उन्होंने कहा कि सरयू प्रसाद गांव में ही लघु उद्योग के तहत आटा चक्की, तेल मिल चलाते थे. प्रतिदिन की भांति आज भी वह अपने प्रतिष्ठान को खोलने के लिए गए थे. मगर उनके प्रतिष्ठान तक खंभे से खींची गई बिजली की तार टूटकर गिरी हुई थी.

जिसे वह देख नहीं सके और उसकी चपेट में आ गए. आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया मगर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. उन्होंने इस मामले में विद्युत विभाग की लापरवाही बताया और अविलंब मृतक के आश्रितों के लिए मुआवजे दिलाए जाने के साथ साथ इस लापरवाही को लेकर बिजली विभाग के पदाधिकारी पर कार्रवाई की मांग की. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई है.सरयू प्रसाद क्यूट के बाद परिजनों का रो रोकर हाल बेहाल हैं.

Advertisements
Advertisement