Bihar: व्यवसायी का शव संदिग्ध हालात में मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

मुजफ्फरपुर: शनिवार सुबह मुजफ्फरपुर में एक किराना व्यवसायी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ, जिससे स्थानीय व्यापारियों में दहशत का माहौल फैल गया है. मृतक की पहचान उमेश साह (40) के रूप में हुई है, जो औराई थाना क्षेत्र के जीवा जोर गांव (प्रखंड रूनीसैदपुर) के निवासी थे. वह पिछले सात वर्षों से देवरिया रोड स्थित फसियरवा चौक पर “सस्ता किराना” नामक दुकान चला रहे थे.

स्थानीय लोगों के मुताबिक, उमेश साह रोज की तरह शुक्रवार देर रात अपनी दुकान से लौटे थे. लेकिन जब सुबह तक वह घर नहीं पहुंचे, तो परिजन उनकी तलाश में जुट गए. खोजबीन के दौरान उनका शव फसियरवा चौक के पास संदिग्ध स्थिति में पड़ा मिला. सूचना मिलते ही पानापुर करियात थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है और एक स्थानीय ज्वेलर्स एवं बर्तन दुकानदार पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि यह कोई सामान्य मौत नहीं, बल्कि एक साजिश के तहत की गई हत्या है.घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि घटना के समय की गतिविधियों की पुष्टि की जा सके.घटना को लेकर स्थानीय व्यापारियों में भय का माहौल है.पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा.

ग्रामीण एसपी राजेश कुमार सिंह प्रभाकर ने बताया कि परिजनों द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है और सभी संभावित बिंदुओं पर जांच की जा रही है.

Advertisements