बिहार: एम्बुलेंस पलटने से ठेला चालक की मौत, परिजनों ने चरघरा में किया सड़क जाम

जमुई: रविवार की रात झाझा–गिद्धौर मुख्य मार्ग पर संसारपुर के पास एक दर्दनाक हादसे में एम्बुलेंस पलट गई. इस दुर्घटना में चरघरा मोहल्ला निवासी 37 वर्षीय आनंदी साव की मौत हो गई. वह अपने घर के इकलौते कमाने वाले थे और ठेला चलाकर परिवार का गुजारा करते थे. हादसे के बाद सोमवार सुबह मृतक के परिजन और स्थानीय लोगों ने एनएच-333 चरघरा के पास शव रखकर मुआवजा की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलते ही एएसआई मुकेश सिंह व धर्मेंद्र सिंह दलबल के साथ पहुंचे और परिजनों से बातचीत कर उन्हें समझाने-बुझाने का प्रयास किया.

गांव वालों ने बताया कि मृतक अत्यंत गरीब था और उसके सहारे ही परिवार का भरण-पोषण होता था. घटना से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. मृतक की पत्नी पूजा देवी ने कहा कि उनके पति को पेट दर्द की शिकायत के बाद शहर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें एम्बुलेंस द्वारा जमुई रेफर किया गया था. लेकिन संसारपुर के पास एम्बुलेंस पलटने से उनकी जान चली गई.

पूजा देवी ने बताया कि मृतक अपने पीछे दो बेटे और एक बेटी छोड़ गया है. अब पूरे परिवार की जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ गई है. उन्होंने सरकार से बच्चों के भविष्य और परवरिश के लिए उचित मुआवजा देने की मांग की. पुलिस ने पीड़ित परिवार को हरसंभव सरकारी मदद दिलाने का भरोसा दिलाया, जिसके बाद लोगों का आक्रोश शांत हुआ और जाम हटाया गया. शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया.करीब एक घंटे तक चले जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई थीं. जाम हटने के बाद यातायात बहाल हुआ तो लोगों ने राहत की सांस ली. इधर, पुलिस संसारपुर के पास दुर्घटनाग्रस्त एम्बुलेंस की तलाश में जुटी है, जिसे देर रात वहां से हटा दिया गया था.

Advertisements
Advertisement