Left Banner
Right Banner

बिहार: किशनगंज में भारत-नेपाल सीमा के पास भैंसों की तस्करी का भंडाफोड़, 3 तस्कर गिरफ्तार

किशनगंज : किशनगंज के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत गलगलिया थाना पुलिस और लाल SSB ने भारत-नेपाल सीमा के पास एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 28 भैंसों के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्करों की पहचान इमदादुल शेख, इरफान और मोईनुल अली के रूप में हुई. जानकारी मिली है कि तस्कर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से भैंसों को खरीदकर असम ले जा रहे थे.

पुलिस और SSB को सूचना मिली कि नेपाल सीमा के रास्ते भैंसों का एक बड़ा consignment असम भेजा जा रहा है. सूचना के आधार पर गलगलिया थाना पुलिस और SSB की टीम ने संयुक्त छापेमारी की. इस दौरान एक ट्रक, जिसमें नागालैंड नंबर का कंटेनर था, को रोका गया. ट्रक में 28 भैंसें लदी थीं, जिन्हें अवैध रूप से ले जाया जा रहा था. तस्करों के पास आवश्यक दस्तावेज नहीं थे. पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि भैंसों को मुजफ्फरनगर से खरीदकर असम में बेचना उनका उद्देश्य था.

SP सागर कुमार ने बताया कि तस्करों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. ट्रक को जब्त कर लिया गया है.

Advertisements
Advertisement