जमुई : चेंबर ऑफ कॉमर्स, जमुई की एक आवश्यक बैठक गुरुवार को बोधवन तालाब स्थित चुनाव कार्यालय (दुर्गा मंदिर के सामने) में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता मुख्य चुनाव पदाधिकारी श्रीकांत केसरी ने की. उन्होंने बताया कि सत्र 2025–27 के लिए चेंबर का चुनाव आगामी 25 सितंबर 2025 को संपन्न कराया जाएगा.
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मतदान की प्रक्रिया सुबह 8 बजे से प्रारंभ होकर शाम 4 बजे तक चलेगी. मतदान के उपरांत मतपत्रों की गिनती की जाएगी और उसी दिन विजयी प्रत्याशियों की घोषणा भी कर दी जाएगी. साथ ही विजेताओं को उसी दिन प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जाएगा.
चुनाव के लिए नामांकन की तिथि 15 और 16 सितंबर तय की गई है, जबकि नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 18 सितंबर निर्धारित की गई है. नामांकन और उससे संबंधित सभी प्रक्रियाएँ चेंबर के चुनाव कार्यालय में ही संपन्न कराई जाएंगी. मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि नामांकन पत्रों की जांच भी नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उसी दिन कर दी जाएगी.बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार चेंबर के चुनाव कुल पांच पदों पर होंगे. इनमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव और कोषाध्यक्ष का पद शामिल है. इसके लिए उम्मीदवारों के बीच प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी। इस दौरान सर्वसम्मति से सुजीत कुमार को नामांकन प्रभारी नियुक्त किया गया.