बिहार: सदर अस्पताल में मरीज की मौत के बाद हंगामा,ब्लड बैंक कर्मी की पिटाई

औरंगाबाद : औरंगाबाद सदर अस्पताल में मंगलवार की रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गई. इसके बाद परिजन भड़क उठे और ब्लड बैंक कर्मियों पर ब्लड नहीं देने का आरोप लगाते हुए मारपीट शुरू कर दी. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिजौली बसडीहा गांव निवासी 35 वर्षीय रामकरण पासवान के रूप में हुई है.

गुस्साए परिजनों ने ड्यूटी पर तैनात कर्मी रवि मिश्रा की जमकर पिटाई कर दी. आक्रोशित परिजनों के डर से ब्लड बैंक कर्मी ब्लड बैंक बंद कर वहां से भाग खड़े हुए. इस दौरान अस्पताल परिसर में हंगामा और अफरा-तफरी का माहौल बन गया.सूचना मिलते ही सदर अस्पताल में तैनात पुलिसकर्मी, नगर थाना के एसआई गोपाल कुमार, सुनील कुमार, मो. अख्तर, सहायक अवर निरीक्षक के बी यादव और अन्य कर्मी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. हालांकि, काफी देर तक अस्पताल हंगामे का गवाह बना रहा.

घटना के बाद ब्लड बैंक कर्मियों ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए काम बंद कर दिया. मामले की जानकारी मिलने पर रेडक्रॉस के चेयरमैन सतीश कुमार सिंह और सचिव दीपक कुमार अस्पताल पहुंचे और पुलिस प्रशासन से दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की.लैब टेक्नीशियन अमित कुमार सिंह ने बताया कि मरीज के परिजन सोमवार को ब्लड बैंक पहुंचे थे, लेकिन डोनर अनफिट पाया गया. उनसे दूसरा डोनर लाने के लिए कहा गया, मगर वे नहीं आए. रात में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने ब्लड नहीं देने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और ब्लड बैंक कर्मी की पिटाई कर दी.

 

Advertisements
Advertisement