कटिहार जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित नया टोला इलाके में रविवार को मुहर्रम के जुलूस के दौरान अचानक माहौल तनावपूर्ण हो गया जब कुछ असामाजिक तत्वों ने महावीर मंदिर के पास पत्थरबाजी शुरू कर दी. यही नहीं, सड़क किनारे खड़े जुलूस देखने वाले लोगों पर भी पत्थर फेंके गए, जिससे अफरा-तफरी मच गई.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पत्थरबाजी के साथ ही आसपास खड़ी बाइक को निशाना बनाकर तोड़फोड़ की गई. हमले के बाद मौके पर अलर्ट मोड में पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
घटना की पुष्टि करते हुए बजरंग दल के जिला संयोजक पवन पोद्दार ने बताया कि यह सुनियोजित हमला था और मंदिर को निशाना बनाया गया. उन्होंने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
पूर्व डिप्टी सीएम ने की निंदा
घटना की गंभीरता को देखते हुए पूर्व डिप्टी सीएम और कटिहार सदर के विधायक तारकिशोर प्रसाद ने बयान जारी कर घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि महावीर मंदिर जैसे धार्मिक स्थल पर हमला करना असहनीय है, दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने भी घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि शांति भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने सभी नागरिकों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की.
फिलहाल कटिहार पुलिस पूरे इलाके में गश्त कर रही है और तनाव को देखते हुए अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है. प्रशासन ने कहा है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान की जा रही है.
गोपालगंज में ताजिया जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प
उधर, गोपालगंज जिले के मांझा थाना क्षेत्र के छवही तकी और सिकमी गांव के बीच रविवार को मुहर्रम के ताजिया जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प और पत्थरबाजी की घटना सामने आई है. जुलूस के दौरान किसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक के बाद पत्थर चलने लगे. इस घटना में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.
सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में ले लिया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है.