Left Banner
Right Banner

बिहार: मॉडल अस्पताल में मरीज की मौत के बाद हंगामा, परिजनों ने नर्सिंग स्टाफ और गार्ड को पीटा; डॉक्टरों ने ओपीडी सेवा बंद की

नालंदा: बिहार शरीफ के मॉडल अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों का हंगामा हुआ. नेपुरा गांव के संजय सिंह, जो नवरात्रि पर मां दुर्गा की आराधना कर रहे थे, अचानक बीमार पड़ गए. स्थानीय डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया, लेकिन हालत न सुधारने पर उन्हें मंगलवार सुबह मॉडल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

मृत्यु की खबर पर परिजन भड़क गए और अस्पताल में तोड़फोड़ की. नर्सिंग स्टाफ और गार्ड को भी पीट दिया गया. विरोध स्वरूप डॉक्टरों ने ओपीडी सेवा बंद कर दी. परिजनों ने आरोप लगाया कि जब मरीज की तबीयत बिगड़ी, तब गांव में मेडिकल टीम को नहीं भेजा गया, जिसके कारण मौत हुई.

हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह लोगों को शांत कराया. परिजन मृतक का शव लेकर घर चले गए। सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि मरीज पहले ही गंभीर अवस्था में अस्पताल लाया गया था और डॉक्टरों के अनुसार मृत्यु पहले ही हो चुकी थी. पुलिस ने कहा कि मारपीट और तोड़फोड़ करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

 

Advertisements
Advertisement