बेतिया: नरकटियागंज अनुमंडल क्षेत्र के भसुरारी गांव में सड़क निर्माण कार्य में भारी अनियमितता को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है. साठी-भसुरारी मुख्य सड़क पर घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए दर्जनों ग्रामीणों ने गुरुवार को भसुरारी चौक पर प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने निर्माण कार्य को तत्काल रोकने की मांग की और जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क की ढलाई मानक के अनुरूप 5 इंच होनी चाहिए थी, लेकिन कहीं-कहीं यह मुश्किल से 3 से 4 इंच ही की जा रही है.
साथ ही पीसीसी में मेटल की जगह मिट्टी और पत्थर का इस्तेमाल किया गया है, जिससे निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि संतोष पाल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एकजुट होकर काम को पूरी तरह से बंद कराने की मांग की. ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी धन की लूट और जनता के साथ धोखा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारियों की मिलीभगत से घटिया सामग्री का प्रयोग कर जल्दबाज़ी में काम पूरा करने की कोशिश हो रही है.
इस संबंध में जब कार्यपालक अभियंता से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित जूनियर इंजीनियर (जेई) को स्थल पर भेजा गया है. जांच कराई जा रही है और यदि अनियमितता पाई गई, तो संबंधित ठेकेदार और कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मौके पर तनावपूर्ण शांति बनी हुई है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जब तक गुणवत्ता युक्त निर्माण नहीं किया जाता, तब तक वे आंदोलन जारी रखेंगे.