Left Banner
Right Banner

Bihar: छपरा के जवान ने ड्यूटी के दौरान की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- “भाइयों की प्रताड़ना से तंग आ गया था

छपरा :गोरखपुर एयरपोर्ट पर तैनात डिफेंस सिक्योरिटी कॉर्प्स (DSC) के जवान और बिहार के छपरा निवासी जितेंद्र सिंह ने बुधवार देर रात ड्यूटी के दौरान खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.उन्होंने अपनी सर्विस राइफल AK-103 से पेट में गोली मारी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब उनका रिलीवर ड्यूटी पर पहुंचा। रनवे के पास खून से लथपथ जवान का शव पड़ा मिला. पास में ही एक सुसाइड नोट मिला जिसमें लिखा था, “मैं अपने भाइयों से तंग आ चुका हूं, फर्जी केस ने जीना मुश्किल कर दिया है. अब बर्दाश्त नहीं होता. इस दर्द के साथ अब जीना कठिन हो गया है, इसलिए जीवन को विराम दे रहा हूं.”

जवान जितेंद्र सिंह छपरा जिले के मकेर प्रखंड के जगदीशपुर गांव के रहने वाले थे. सेना से रिटायर होने के बाद उन्होंने DSC में नौकरी जॉइन की थी. वे एयरफोर्स की विजय विहार कॉलोनी में पत्नी, दो बेटियों और एक बेटे के साथ रहते थे.कुछ दिन पहले वे सावन पूजा के लिए गांव गए थे और 3 अगस्त को अकेले लौटे थे. उनकी पत्नी और बच्चे गांव में ही रुक गए थे.

CO कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि रात के समय जितेंद्र दो अन्य साथियों के साथ रनवे के पास ड्यूटी पर थे.साथियों ने बताया कि वे स्टॉप रूम में थे, जहां कूलर की तेज आवाज के कारण गोली की आवाज सुनाई नहीं दी.फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जवान के इस कदम से सुरक्षा एजेंसियों में शोक की लहर है.

Advertisements
Advertisement