सुपौल: जिले के जदिया थाना क्षेत्र में अररिया-भपटियाही एनएच-327ई पर जदिया वार्ड 10 में हाईवा की चपेट में आने से 5 वर्षीय बालक प्रियांशु कुमार की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित स्वजनों और ग्रामीणों ने बुधवार को शव को सड़क पर रखकर चार घंटे तक हाइवे जाम कर प्रदर्शन किया.
बताया जा रहा है कि जदिया वार्ड 10 निवासी सुभाष साह की पुत्री की शादी आगामी 6 मार्च को तय है. शादी की रस्मों के दौरान लोग डीजे की धुन पर थिरक रहे थे. इसी बीच बालक प्रियांशु अपने पिता राहुल की तलाश में सड़क पार कर रहा था, तभी तेज गति से आ रहे हाईवा की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
दुर्घटना के बाद परिजनों व ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया. बुधवार को गुस्साए ग्रामीणों ने शव के साथ सड़क जाम कर यातायात व्यवस्था बाधित कर दी. स्थानीय प्रशासन के साथ पूर्व जिला परिषद सदस्य श्याम यादव और जदयू नेता संजय अग्रवाल ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे जाम हटाने को तैयार नहीं थे.
घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष सद्दाम हुसैन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. काफी प्रयासों के बाद जदयू नेता संजय अग्रवाल और पुलिस की पहल से सड़क जाम हटवाया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया. जदिया के प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.