औरंगाबाद: नदी में डूबने से 5 वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई. घटना रिसियप थाना क्षेत्र के घेउरा गांव की है. मृतक की पहचान रंजीत शर्मा के पुत्र बालवीर के रूप में हुई है. काफ़ी खोजबीन के उपरांत चार घंटे बाद शव बरामद किया गया है. जानकारी के मुताबिक सोमवार को बहन के साथ नदी किनारे खेलने गया था. नदी में हाथ धोने के दौरान उसका पैर फिसल गया और गहरे पानी डूबने लगा. तेज बहाव के कारण वह नदी में बह गया. भाई को डूबता देख बहन मामले की जानकारी परिजनों को दी, लेकिन जब तक बचाव कार्य किया जाता तब तक काफी देर हो चुका था.
बच्चा पानी की तेज बहाव में अन्यत्र बह गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके आलोक में पहुंची थानाध्यक्ष निशा कुमारी और सीओ चंद्रप्रकाश की टीम तथा स्थानीय गोताखोरों की मदद से खोजबीन शुरू की गई. चार घंटे की मशक्कत के बाद शव घटनास्थल से 500 मीटर की दूर में झाड़ी में फंसा मिला. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया.
मासूम अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था. मौत के बाद घर में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंचे जिल परिषद उपाध्याय प्रतिनिधि सुबोध कुमार सिंह ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और ढांढस बंधाया है. प्रशासन से आपदा प्रबंधन के तहत मिलने वाले मुआवजा देने की मांग की है.