Left Banner
Right Banner

बिहार: पोखरा में डूबने से बच्चे की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

औरंगाबाद : जिले के नवीनगर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 5 गुरदी गांव निवासी कृष्ण सिंह के 13 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार की मौत गुरुवार की शाम गांव स्थित पोखरा में डूबने से हो गया. प्रिंस का शव शुक्रवार की सुबह पोखरा में तैरते देख ग्रामीणों के द्वारा उसके परिजनों को सूचना दी गई.

सूचना मिलने के बाद गांव स्थित पोखरा पर पहुंचे परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को पोखरा से बाहर निकाला. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रिंस  पोखरा में नहाने गया था नहाने के क्रम में ही प्रिंस पोखरा में डूब गया जिससे कि उसकी मौत हो गई.

प्रिंस के परिजन शाम तक प्रिंस को घर में नहीं देख तो अपने गांव समेत पूरे नवीनगर में खोजबीन करते रहे लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. प्रिंस कुमार का शव उसके गांव स्थित पोखरा से ही बरामद किया गया. प्रिंस अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र था।प्रिंस के निधन से कृष्ण के घर का चिराग बुझ गया प्रिंस के शव को देख उसकी मां एवं उसकी दोनों बहन रोते-रोते बेहोश हो जा रहे थे. इस संबंध में थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया गया है. क्षेत्र में शोक व्याप्त है और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

Advertisements
Advertisement