Bihar: अनियंत्रित होकर नाले में गिरा मासूम, तेज बहाव में लापता

औरंगाबाद: नाला के बह में डूबने से आठ वर्षीय मासूम की मौत हो गयी. पुलिस द्वारा शव की तलाश की जा रही है. घटना शहर के टिकरी रोड स्थित वार्ड नं 14 और 24 के नाला पर बह की है.

मृतक की पहचान टिकरी रोड स्थित वार्ड नं 15 निवासी रहमद के पुत्र हमजा के रूप में हुई है. घटना शनिवार के शाम की बताई जा रही है.

परिजनों ने बताया कि पिछले कई दिनों से भारी बारिश के कारण नाला में पानी का बहाव तेज है. करीब पांच वार्डो के लोग जलजमाव से त्रस्त है. सैकड़ों घरों में पानी घुसा हुआ है. इससे लोगों को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शनिवार की शाम हमजा मुहल्ले के ही अन्य बच्चों के साथ पुल तरफ गया था. सभी बच्चें पुल के इर्द-गिर्द खेल रहे थे. इस दौरान पुल के ऊपर से पानी का तेज बहाव था, तभी हमजा का पैर फिसल गया और वह पुल में जा गिरा. पानी का तेज बहाव होने के कारण थोड़े ही देर में वह लापता हो गया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो परिजन और आसपास के लोग पहुंचे. पानी की तेज बहाव और नाले की गहराई के कारण लोग हिम्मत हार रहे थे, तभी मुहल्ले के ही एक युवक मुकेश रजक ने पुल में छलांग लगाया, लेकिन वह भी डूबने लगा और पानी के तेज धार में बहने लगा तो स्थानीय लोगों ने उसे बाहर किसी तरह निकाला.

घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दिया. सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस शव की तलाश में जुट गई है. इस घटना से परिजनों में शोक व्याप्त है, वहीं मुहल्ले वासियों में नगर परिषद के खिलाफ आक्रोश का माहौल है.

Advertisements