Left Banner
Right Banner

बिहार: गिद्धौर दुर्गा मेले में झूला विवाद के चलते झड़प, आधा दर्जन से अधिक घायल

जमुई :  गिद्धौर स्थित ऐतिहासिक दुर्गा मेले में शुक्रवार रात झूला झूलने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. यह विवाद झूले पर पहले चढ़ने को लेकर शुरू हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, करीब एक दर्जन से अधिक युवकों के दो समूह झूले पर पहले चढ़ने की बात को लेकर भिड़ गए.देखते ही देखते दोनों ओर से लाठी-डंडे, बेल्ट और रॉड चलने लगी. मारपीट में लगभग आधा दर्जन युवक गंभीर और मामूली चोटें लेने के बाद स्थानीय लोगों और मेला समिति के हस्तक्षेप से स्थिति शांत हुई.

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि युवक एक-दूसरे पर लाठियों और बेल्ट से हमला कर रहे हैं. गिद्धौर थाना अध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने बताया कि झूले को लेकर हुए इस विवाद में फिलहाल किसी पक्ष द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है, लेकिन वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

स्थानीय निवासियों ने बताया कि हर साल दुर्गा मेले में भारी भीड़ उमड़ती है और प्रशासन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करता है, फिर भी कुछ खामियां देखने को मिलती हैं. पिछले वर्ष भी झूले पर चढ़ने और सेल्फी लेने के दौरान कई युवक गिरकर घायल हुए थे. इस घटना ने प्रशासन और मेला प्रबंधन के लिए सुरक्षा व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता को फिर से उजागर कर दिया.

Advertisements
Advertisement