बिहार: जमुई में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान बवाल, पथराव में 6 घायल- DM, SP ने संभाली कमान

जमुई: जमुई जिले के टाउन थाना क्षेत्र के नीमारंग मोहल्ले में शुक्रवार की देर रात गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान माहौल अचानक बिगड़ गया. प्रतिमा विसर्जन में शामिल दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प ने पूरे इलाके को तनावपूर्ण बना दिया. इस दौरान हुई पथराव की घटना में 6 लोग घायल हो गए.घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और डीएम श्री नवीन, एसपी विश्वजीत दयाल, एसडीपीओ सतीश सुमन तथा एसडीओ सौरभ कुमार मौके पर पहुंच गए। टाउन थाना और मलयपुर थाना की पुलिस के अलावा पुलिस लाइन से अतिरिक्त बल बुलाकर इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए माहौल को शांत कराया और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गणेश प्रतिमा का विसर्जन संपन्न कराया.इस दौरान पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया और घटनास्थल से छह से अधिक बाइक जब्त की.प्रतिमा विसर्जन में शामिल कुछ युवकों का कहना है कि वे शांतिपूर्ण तरीके से विसर्जन कर रहे थे, तभी साबिर मुखिया के घर की गली से कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया, जिससे अफरातफरी की स्थिति पैदा हो गई.

इस पूरे मामले पर डीएम श्री नवीन ने इसे संवेदनशील बताते हुए टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. वहीं, पुलिस ने बताया कि उन्हें कुछ वीडियो फुटेज और अन्य सबूत मिले हैं, जिनके आधार पर दोषियों की पहचान की जा रही है जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.फिलहाल पूरे इलाके में पुलिस बल की तैनाती की गई है और प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है.

Advertisements
Advertisement