Bihar: सुपौल मद्य निषेध कार्यालय का लिपिक नशे की हालत में गिरफ्तार, शुरू हुई निलंबन की कार्रवाई

सुपौल: मद्य निषेध कार्यालय, सुपौल के लिपिक को शुक्रवार की रात नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया. वहीं राघोपुर थाना में उक्त लिपिक मनीष कुमार के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया गया है.

Advertisement

मामला मद्य निषेध, सिमराही के एएसआइ द्वारा दर्ज करवाया गया है, जिसमें लिपिक द्वारा शराब के नशे में दुर्व्यवहार व गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है. मद्य निषेध एएसआइ निशा कुमारी ने आरोप लगाया है कि 21 फरवरी की शाम लगभग सात बजे थाना गणपतगंज के उद्घाटन समारोह के दौरान लिपिक ने शराब के नशे में मेरे साथ दुर्व्यवहार, गाली-गलौज एवं अनुशासनहीन आचरण किया. इधर, जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि उत्पाद लिपिक द्वारा शुक्रवार की शाम शराब के नशे में महिला एएसआइ के साथ दुर्व्यवहार किया गया था. जिसको लेकर उसकी गिरफ्तारी की गई.

मामले में आरोपित लिपिक के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जा रही है. वहीं महिला एएसआइ के साथ दुर्व्यवहार को लेकर भी कार्रवाई होगी. सरकारी कर्मी द्वारा ऐसे आचरण मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. इसको लेकर विभाग से भी पत्राचार किया जाएगा.

 

Advertisements