Bihar: 125 यूनिट फ्री बिजली योजना पर सीएम नीतीश कुमार ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

औरंगाबाद: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना स्थित मुख्यालय से राज्य के लाखों विद्युत उपभोक्ताओं के साथ सीधा संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य सरकार द्वारा बिजली उपभोक्ताओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं विशेषकर 125 यूनिट पर पूर्ण अनुदान योजना की जानकारी सीधे उपभोक्ताओं तक पहुँचाना और उन्हें योजना से संबंधित सभी प्रश्नों के उत्तर प्रदान करना था.राज्य स्तरीय इस संवाद कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एवं लाइव वेबकास्टिंग पूरे बिहार में किया गया, ताकि सभी जिलों एवं चयनित स्थलों के उपभोक्ता रीयल टाइम में मुख्यमंत्री की बात सुन सकें और योजना के लाभ को समझ सकें.

जिला स्तर पर भव्य आयोजन

औरंगाबाद जिले में यह कार्यक्रम अनुग्रह नगर भवन में विद्युत विभाग के तत्वावधान में भव्य रूप से आयोजित किया गया.कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी श्री श्रीकांत शास्त्री ने की.उप विकास आयुक्त श्रीमती अनन्या सिंह, जिला कार्यव्ययन कार्यक्रम समिति के उपाध्यक्ष श्री अशोक कुमार सिंह, एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

व्यापक कवरेज और तकनीकी व्यवस्था

मुख्य कार्यक्रम के अतिरिक्त जिले के 54 चयनित स्थलों पर भी सीधा प्रसारण से जुड़ने की व्यवस्था की गई थी. इन सभी स्थानों पर बड़ी स्क्रीन, साउंड सिस्टम एवं इंटरनेट कनेक्टिविटी की विशेष व्यवस्था की गई, जिससे उपस्थित उपभोक्ता निर्बाध रूप से संवाद कार्यक्रम का लाभ उठा सकें। कार्यक्रम के सुचारू संचालन एवं सुरक्षा हेतु सभी स्थलों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई.

मुख्यमंत्री का संदेश और योजना की विशेषताएँ

संवाद के दौरान माननीय मुख्यमंत्री ने राज्य में बिजली उत्पादन एवं वितरण के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय सुधारों का उल्लेख करते हुए कहा कि बिहार में ऊर्जा क्षेत्र में अभूतपूर्व परिवर्तन आया है. उन्होंने बताया कि 125 यूनिट पर पूर्ण अनुदान योजना लाखों परिवारों को आर्थिक राहत प्रदान करेगी और इससे उपभोक्ताओं का मासिक बिजली बिल लगभग समाप्त हो जाएगा। साथ ही, उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु बिलिंग एवं मीटरिंग प्रणाली को भी तकनीकी रूप से सुदृढ़ किया गया है.जिला पदाधिकारी श्री श्रीकांत शास्त्री ने अपने संबोधन में कहा कि यह योजना राज्य के ऊर्जा क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगी. इससे न केवल उपभोक्ताओं का आर्थिक बोझ घटेगा, बल्कि विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता एवं विश्वसनीयता भी बढ़ेगी.मुख्य कार्यक्रम के दौरान जिला पदाधिकारी ने प्रतीक स्वरूप चयनित लाभार्थियों को शून्य बिजली बिल की रसीद प्रदान की, जिसे उपस्थित उपभोक्ताओं ने उत्साहपूर्वक स्वीकार किया.

विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति

इस अवसर पर अपर समाहर्ता श्री अनुग्रह नारायण सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्री संतन कुमार सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री इफ्तेखार अहमद, जिला योजना पदाधिकारी श्री अविनाश प्रकाश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती रतन रत्ना प्रियदर्शनी, नगर परिषद अध्यक्ष श्री उदय कुमार गुप्ता, नगर परिषद उपाध्यक्ष श्री सतीश कुमार सिंह, विद्युत विभाग के वरीय अधिकारी एवं कर्मी, जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में बिजली उपभोक्ता मौजूद रहे.

लाभार्थियों की प्रतिक्रिया

कार्यक्रम में उपस्थित उपभोक्ताओं ने राज्य सरकार की इस पहल का स्वागत किया और कहा कि यह योजना उनके जीवन में वास्तविक परिवर्तन लाने वाली है. उन्होंने मुख्यमंत्री एवं जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया.

Advertisements