Left Banner
Right Banner

बिहार : सीएम नीतीश कुमार ने दरभंगा में 3976 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास और उद्घाटन

दरभंगा : दरभंगा में शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भव्य स्वागत किया गया. कबराघाट स्थित मिथिला संस्कृत शोध संस्थान परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कुल 3976 करोड़ रुपए की विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया.

इनमें 3463 करोड़ 20 लाख रुपए की लागत से 94 विकास योजनाओं और 465 करोड़ 89 लाख रुपए की लागत से सिंचाई, भवन एवं अन्य विकास संबंधी 51 योजनाएं शामिल हैं। इसके अलावा 47 करोड़ 74 लाख रुपए की लागत से सिंचाई, भवन, विद्युत एवं विकास से जुड़ी 32 योजनाओं का उद्घाटन भी किया गया. कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मनीगाछी के राघोपुर में सभा को संबोधित करेंगे। शोध संस्थान में उन्होंने बहुमूल्य पांडुलिपियों का अवलोकन किया और पूरे कैंपस का निरीक्षण भी किया.

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, मंत्री मदन सहनी, मंत्री संजय सरावगी, मंत्री मंगल पांडेय, सांसद गोपालजी ठाकुर और विधायक विनय चौधरी मौजूद रहे. कार्यक्रम की खास बात यह रही कि सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने बालू पर मुख्यमंत्री का चित्र उकेरा, जिसे देखकर मुख्यमंत्री ने उनकी सराहना की.

Advertisements
Advertisement