बिहार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सासाराम में 921 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे

सासाराम : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सासाराम का दौरा करेंगे. इस दौरान वे 124 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे, जिनकी कुल लागत 921 करोड़ रुपए है। मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर दोपहर 12:20 बजे केंद्रीय विद्यालय परिसर में उतरेगा. इसके बाद वे 12:40 बजे शिक्षा विभाग परिसर में जीविका दीदियों और महिलाओं के साथ बैठक करेंगे. दोपहर 1:00 बजे वे फजलगंज स्टेडियम में एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ जनसंवाद करेंगे.

जदयू जिला अध्यक्ष अजय कुमार कुशवाहा के अनुसार, कार्यक्रम के लिए 10 लाख रुपए की लागत से पंडाल का निर्माण किया गया है, जिसमें लगभग 3,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. मुख्यमंत्री सड़क, पर्यटन, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार से जुड़ी योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, जो जिले के बुनियादी ढांचे और कल्याण में महत्वपूर्ण योगदान देंगे.

कार्यक्रम में एनडीए कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जुटने की संभावना है. सासाराम विधानसभा सीट को लेकर भाजपा और जदयू के बीच अभी भी चर्चा जारी है. भाजपा की ओर से पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद के पुत्र संतोष कुमार और डॉ. सचिन के नाम पर विचार किया जा रहा है, जबकि जदयू की ओर से पूर्व विधायक डॉ. अशोक कुमार का नाम सामने है.

हालांकि यह सीट पहले भाजपा के पास थी, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से यह जदयू के कब्जे में है. इस राजनीतिक परिप्रेक्ष्य में मुख्यमंत्री का सासाराम दौरा भविष्य की राजनीतिक दिशा तय करने में अहम माना जा रहा है.

Advertisements
Advertisement