बिहार: सम्राट चौधरी सहित भ्रष्ट मंत्रियों को बर्खास्त करें सीएम नीतीश-बीरेन्द्र गोप

गयाजी: राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव सह ओबीसी महासभा बिहार के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट बीरेन्द्र कुमार उर्फ बीरेन्द्र गोप ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित उनके मंत्रिमंडल में शामिल भ्रष्ट मंत्रियों को बर्खास्त करने की मांग की है.

बीरेन्द्र गोप ने कहा कि जिस प्रकार उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अपने नामों को बदल – बदलकर सातवीं पास होने का अपने शैक्षणिक योग्यता को छुपा कर बिहार वासियों को गुमराह करने का कुत्सित प्रयास किया है, वह माफी योग नहीं है.

साथ ही मंत्री अशोक चौधरी पर दो सौ करोड़ कि अवैध संपत्ति अर्जित करने एवं मंगल पांडे पर रिश्वत लेने का प्रशांत किशोर द्वारा साक्ष्य के साथ लगाये गये आरोपों के बावजूद मंत्री पद पर बने रहना यही दर्शाता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इकबाल समाप्त हो चुका है. वे पूरी तरह से मानसिक रूप से बीमार होकर अचेतावस्था में जा चूके हैं. बीरेन्द्र गोप ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री अपना बचा-खुचा साख को बचाना चाहते हैं तो अविलम्ब इन मंत्रियों को मंत्री पद से बर्खास्त करें.

Advertisements
Advertisement