Bihar: मौसम के कारण टला मुख्यमंत्री का भागलपुर दौरा, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बाढ़ राहत कार्यों की समीक्षा

भागलपुर: बुधवार को समीक्षा भवन में आयोजित बाढ़ राहत कार्यों की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया.मुख्यमंत्री का कार्यक्रम स्वयं भागलपुर आने का था, लेकिन खराब मौसम के चलते वे नहीं पहुंच सके. इसके स्थान पर उन्होंने ऑनलाइन माध्यम से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त हिमांशु कुमार, जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी समेत कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान प्रमंडलीय आयुक्त हिमांशु कुमार ने कहा,
“हम यह सुनिश्चित करेंगे कि बाढ़ प्रभावित किसी भी व्यक्ति को किसी तरह की परेशानी न हो.राहत और पुनर्वास कार्य तेजी से जारी है और प्रशासन हर जरूरतमंद तक समय पर सहायता पहुंचा रहा है.वहीं, जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने जानकारी दी कि जिले के सभी बाढ़ राहत शिविरों में पीड़ितों के लिए सुबह और शाम दोनों समय भोजन की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा,
हमारा प्रयास है कि किसी भी बाढ़ पीड़ित को भूखा न रहना पड़े. सभी राहत शिविरों में स्वच्छ पानी, भोजन और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाढ़ प्रभावित लोगों तक समय पर राहत सामग्री, चिकित्सा सुविधा और अन्य आवश्यक सेवाएं पहुंचाई जाएं। उन्होंने कहा कि राहत कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त संसाधन भी उपलब्ध कराए जाएंगे. बैठक के अंत में अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि बाढ़ पीड़ितों की हर समस्या का शीघ्र समाधान किया जाएगा और पुनर्वास कार्य युद्धस्तर पर जारी रहेगा.

Advertisements