Bihar: राहुल गांधी की ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ की तैयारियों को लेकर कांग्रेस कार्यालय में समीक्षा बैठक

गया : गया के राजेंद्र आश्रम स्थित कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को राहुल गांधी की आगामी ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई. यह यात्रा 18 अगस्त को औरंगाबाद से शुरू होकर गया तक पहुंचेगी.बैठक का आयोजन जिला कांग्रेस कार्यालय में किया गया, जहां यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा की.

बैठक में भारतीय युवा कांग्रेस के महासचिव एवं बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के वरिष्ठ प्रभारी मोहम्मद शाहिद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. बैठक की अध्यक्षता युवा कांग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार सिन्हा ने की.इस दौरान यात्रा के स्वागत की रूपरेखा तैयार की गई. नेताओं ने कहा कि गया जिले में कांग्रेस के सभी कार्यक्रम सफल होते रहे हैं और इस बार भी यह यात्रा जिले में राजनीतिक माहौल को नई ऊर्जा प्रदान करेगी.

वक्ताओं ने राहुल गांधी के स्वागत को भव्य बनाने के लिए सभी स्तर पर तैयारी करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि बिहार में कांग्रेस की स्थिति लगातार मजबूत हो रही है और पार्टी हर वर्ग के लोगों को साथ लेकर आगे बढ़ रही है. यात्रा के दौरान जनता से संवाद कर उनके मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जाएगा.बैठक में पूर्व डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव, मेयर गणेश पासवान, टिका खान, उमर खान, जिला अध्यक्ष संतोष कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष गगन मिश्रा सहित कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. सभी ने अपने-अपने सुझाव दिए और यात्रा को सफल बनाने के लिए रणनीति तय की. कांग्रेस नेताओं का मानना है कि ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ न केवल संगठन को मजबूत करेगी, बल्कि आम लोगों में पार्टी के प्रति विश्वास भी बढ़ाएगी.

Advertisements