मोतिहारी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्वी चंपारण आगमन से पहले सियासी तापमान बढ़ गया है. एक ओर जहां प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जोरों पर हैं, वहीं दूसरी ओर विपक्षी दलों ने भी जुबानी और प्रतीकात्मक हमले तेज कर दिए हैं. इसी कड़ी में पश्चिम चंपारण युवा कांग्रेस ने पोस्टर जारी कर प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसा है.कांग्रेस की ओर से लगाए गए इस पोस्टर में लिखा है— “का मोदी जी? अबकी बार मोतीहारी और चनपटिया के चीनी मिल के चीनी के चाय पीके जायेम नु?” इस पंक्ति के जरिए क्षेत्र की बंद पड़ी चीनी मिलों की याद दिलाई गई है.
पोस्टर में आगे लिखा गया है— “चाय वाले आ रहे हैं, पूछ लीजिएगा. मेरा झूठ सबसे मज़बूत, फीकी चाय की दुकान.”
पोस्टर में सीधे-सीधे प्रधानमंत्री की ‘चाय वाला’ पहचान और उनके वादों पर कटाक्ष किया गया है.युवा कांग्रेस का यह पोस्टर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है और चर्चाओं का केंद्र बना हुआ है.कांग्रेस नेताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री हर बार बड़े-बड़े वादे करके चले जाते हैं, लेकिन ज़मीनी हकीकत नहीं बदलती.चनपटिया और मोतीहारी की चीनी मिलें वर्षों से बंद हैं, जिससे इलाके की आर्थिक स्थिति प्रभावित हुई है.इन मिलों को लेकर चुनावी वादे तो कई बार हुए, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.
युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब जनता से किए वादे पूरे नहीं होते, तो उन्हें याद दिलाना विपक्ष का कर्तव्य होता है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को मोतिहारी में एक विशाल जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. इससे पहले कांग्रेस का यह पोस्टर वार राजनीतिक हलकों में हलचल पैदा कर रहा है.